नमस्कार दोस्तों, आज हम यह जानेंगे की ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?, ( What is a trading account in Hindi?), Trading account केसे काम करता? और Trading account के फायदे। Trading account के उपयोग से ही आप Stock market में निवेश कर सकते है। Trading account आपके Demat account से लिंक किया हुआ रहता है। तो सबसे पहले आपको Demat account क्या है? वो समजना चाहिए। यदि आपको Demat account विस्तार से जनना हे तो आप हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक ट्रेडिंग अकाउंट महत्वपूर्ण है। जबकि डीमैट खाता खोलना शेयर बाजार की दिशा में पहला कदम है, भारत में शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक ट्रेडिंग खाता खोलना अगला और अनिवार्य कदम है।
डीमैट खाते का उपयोग शेयरों और अन्य इनवेस्टमेंट को रखने के लिए किया जाता है, जबकि एक ट्रेडिंग अकाउंट का उपयोग शेयरों और प्रतिभूतियों को खरीदने या बेचने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, एक डीमैट खाता आपको अपने पहले से खरीदे गए शेयरों और अन्य इनवेस्टमेंट को स्टोर करने की अनुमति देता है, जबकि एक ट्रेडिंग खाता वह जगह है जहां वास्तविक लेनदेन होता है। तो चलिए दोस्तों Trading account विस्तार से और आसान भाषा में समजते हैं।
ट्रेडिंग अकाउंट क्या है? | What is Trading Account?
आसान भाषा में कहे तो Trading account का उपयोग शेयर मार्केट से जो शेयर हम खरीदते या बेचते वक्त करते हैं और उस शेयर को खरीदने और बेचने के लिए हमे पैसे के लेन देन में भी Trading account ही काम आता हैं। Trading account हमारे Demat account के साथ ही Link होता है और Trading account भी आपके Demat account की तरह पेपरलेस होता है। Trading account खाताधारक के बैंक और Demat account के बीच एक इंटरफेस के रूप काम करता है।
इस Trading account के माध्यम से आपके द्वारा खरीदे गए शेयरों को डीमैट अकाउंट में जमा किया जाता है। बेचे गए शेयर Demat account से डेबिट किए जाते हैं। और बिक्री की गई आय [profit] को बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है। ट्रैडिंग अकाउंट प्रयोग करने में आसान है जो आप कही से भी अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस्तेमाल कर सकते है।
ट्रेडिंग खाता केसे काम करता है? | How does a trading account work?
जब आप Trading account से किसी शेयर खरीदने के लिए stock exchange में order place करते हैं और जब आर्डर कम्पलीट हो जाता है, तो आपके ख़रीदे हुए शेयर को Demat account में जमा किया जाता है और जितने कीमत का आप शेयर खरीदते है, उतना कीमत और टैक्स तथा ब्रोकरेज चार्ज के साथ आपके ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे लिए जाते हैं और इसी के विपरीत तरह जब आप शेयर को बेचते है तो बेचे गए शेयर को आपके DEMAT से डेबिट कर लिए जाते है और बेचे गए शेयर का प्रॉफ़िट को आपके ट्रेडिंग अकाउंट में ब्रोकरेज तथा टैक्स काटने के बाद जमा किया जाता है।
ट्रेडिंग खाता के फायदे | Benefit of Trading Account
दोस्तों Trading account वेसे तो बहुत ही फायदेमंद है, लेकिन Trading account के कुछ सबसे विशेष फायदे नीचे बताए गए हैं।
- Trading account में शेयर को खरीदना और बेचना बहोत आसान हो जाता है।
- पुराने पद्धति के मुकाबले यह बहोत ही सुरकक्षित है।
- Trading account में आपको मार्जिन की सुविधा दी जाती है, जोकि intraday में उपयोगी है।
- पहले की तरह हमे पेपर वर्क नहीं करना पड़ता, यह पुरी तरह से पेपरलेस है। जो आपका काफी time और energy बचा लेता है।
- सम्पूर्ण online होने की वजह से पहले के मुकाबले charges बहोत काम है।
- Trading account को आप कही से भी उपयोग में ले सकते है और इसका उपयोग करना भी बहोत आसान होता है।
- एक ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता आपको एक साथ कई स्टॉक एक्सचेंजों में व्यापार करने की अनुमति देता है। आप भारत के सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों जैसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आदि को एक ही मंच के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।
- स्टॉक ब्रोकरों द्वारा पेश किए गए ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते शेयर बाजार पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करते हैं। ये रिपोर्ट न केवल आपको सूचित ट्रेडिंग निर्णय लेने में सक्षम बनाती हैं, बल्कि सही समय सीमा के भीतर आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में भी आपकी सहायता कर सकती हैं।
- स्टॉक ब्रोकरों द्वारा पेश किए गए ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा संचालित होते हैं। ट्रेडिंग खाते आपको अपनी वॉचलिस्ट को कस्टमाइज़ करने, चलते-फिरते अपने ऑर्डर संशोधित करने और यहां तक कि फ्लोटिंग अलर्ट सेट करने की अनुमति देते हैं जो आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित करते हैं।
सही स्टॉक ब्रोकर कैसे चुनें? | How to choose the right stock broker?
आज पूरे भारत में बहुत सारे स्टॉकब्रोकर डीमैट और ट्रेडिंग खाते की पेशकश कर रहे हैं और उनमें से सबसे अच्छा और सही चुनना करना बहोत मुस्किल है। यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं जो आपको भारत में सबसे अच्छे डीमैट और ट्रेडिंग खाते का चुनाव करने में मदद कर सकती हैं। आपको वही ब्रोकर का चुनाव करना चाहिए जो निम्नलिखित सभी खूबिया प्रदान करता है:
- विविध निवेश विकल्प: जहा आप एक ही प्लेटफॉर्म से शेयर मार्केट, म्यूचूअल फंड और SIP जेसी सभी सुविधाए उपलब्ध हो।
- स्थिर मंच: स्थिर मंच से यह मतलब है, वह जो भी प्लेटफॉर्म (App और Website) प्रवाइड कर रहे है, वो Lag या Hang ना करता हो।
- Good UI: UI का मतलब उपभोक्ता – अनुकूल इंटरफ़ेस जो एक आम इंसान भी इस्तेमाल कर सके।
- Customer support: आप जो भी ब्रोकर का चुनाव कर रहे है, उनका ग्राहक सहायता सही हो।
वेसे तो बहोत है, लेकिन ये कुछ मुख्य पॉइंट है। जिसे आप एक सही Broker का चुनाव कर सकते है। मेरे मत के हिसाब से आपको Zerodha के साथ जाना चाहिए, मे पिछले चार साल से Zerodha के साथ काम कर रहा हु।
ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज।
“आज भारत के सभी ब्रोकर्स Demat and Trading account एक साथ ही खोल देते है,
जेसे की मेने आपको पहले बताया, की आप जीस ब्रोकर से अपना Demat account open कर रहे हे, वे ही आपका Trading account open कर देंगे। तो आपको अलग से Account खोलने की जरूरत नहीं है। पर फिर भी आपकी जानकारी के लिए आपको बाता देता हु, अगर निम्नलिखित सभी दस्तावेज आपके पास है तो आप आसानी से Demat and Trading account open एक साथ ही ओपन हो जाएगा।
- Pan card
- Identity proof (Aadhaar card)
- Address proof (Aadhaar card)
- Saving account and Cancel cheque
- Photograph
- Signature on white paper
दोस्तों अगर आपके पास यह सभी Documents हे और आपकी उम्र 18 पूरी हे तो आप आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे-बैठे Demat and Trading account open एक साथ खोल सकते है। लेकिन account open करने से पहले ये जरूर सुनश्चित करे की आपके सभी documents में आपका नाम सही हे और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी हे। दोस्तों अगर यह सही नहीं होगा तो आपका account opening presses अधूरा रह जाएगा।
यदि जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हे और वे शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते तो वे उनके पेरेंट्स [माता और पिता] के नाम पर जरूरी दस्तावेजों से Demat and Trading account open खुलवा सकते हैं और जब 18 वर्ष की उम्र पूरी होने पर account उनके नाम ट्रांसफर कर दिया जाता है। यदि आपके मनमे अभी भी Demat and Trading account को लेकर कुछ सवाल हे? तो आप हमारी यह पोस्ट [Demat account क्या है?] जरूर पढिए, आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।
निष्कर्ष:
दोस्तों, आज हमने या जाना की ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?, ( What is a trading account in Hindi?), Trading account केसे काम करता? और ट्रेडिंग खाते के क्या फायदे है। अब आप ट्रेडिंग अकाउंट को सही से समज गए होंगे, अब तक हम शेयर मार्केट के बेसिक और डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट को भी सही से समज लिया होगा, जब आप शेयर मार्केट मे निवेश करने का विचार करंगे तो आपको बहोत मदद कमिलेगी?
क्या हमे शेयर मार्केटर मे निवेश करना चाहिए? सबके मन मे यह सवाल रहता है, तो मेरा जवाब तो यही है की हा हम सबको हमारी सैविंग की कुछ हीसेदारी मार्केट मे निवेश करनी ही चाहिए जो हमारे आने वाले भविष्य मे हमारे काम आसके। अगर आपके पास समय नहीं हे या आपको निवेश करने मे कोई समस्या हो रही हो तो आप Mutual fund मे भी निवेश कर सकते है। लेकिन हमे जितना जल्दी हो सके निवेश करने की शुरुआत करनी चाहिए। मेने इस आर्टिकल के माध्यम से ट्रेडिंग अकाउंट की पूरी जानकारी देनी की कोशिश की है। फिर अगर आपको कोई सवाल तो हमे कमेन्ट जरूर करें।
यह Article को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद,
आपको हमारा यह आर्टिकल (ट्रेडिंग अकाउंट क्या है? | What is a trading account in Hindi? ) केसा लगा Comment करके हमे जरूर बताए। अगर यह आर्टिकल से आपको सही जानकारी मिली हो, तो अपने दोस्तों को भी Share करिए। और ऐसी ही Share Market Daily updates और Share market की basic जानकारी के लिए Social media पर हमे Join करें।